AKTU Exam Postponed: Dr. A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU) के चल रहे सम सेमेस्टर का एग्जाम Postponed कर दिया गया है, अभी अभी इसको लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी हुआ है। इस आर्टिकल में हम इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो अंत तक जरूर पढ़िएगा।
जितने भी छात्रों ने अभी तक हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को नहीं ज्वाइन किए है वे जल्दी ज्वाइन कर लें ताकि आने वाली सभी अपडेट आपको समय से मिल सके।

Overview
University Name | AKTU |
Update Related | AKTU Exam Postponed |
Notice Released Date | 16/07/2025 |
Official Website | aktu.ac.in |
AKTU Official Notice Details
विषयः विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की सम्पन्न हो रही लिखित परीक्षाओं में 16 जुलाई, 2025 को द्वितीय पाली (2.00 से 5.00 बजे) से 23 जुलाई, 2025 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2025/1897 दिनांक 27 जून, 2025 एवं पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2025/1925 दिनांक 04 जुलाई. 2025 के क्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के
स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षायें विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये अनुमोदनोपरान्त दिनांक 02 जुलाई, 2025 से दिनांक 23 जुलाई, 2025 के मध्य सम्पन्न कराये जाने की सूचना दी गई थी।
उक्त परीक्षाओं के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो /शहर में कावड़ यात्रा’ के उपलक्ष्य में जिला अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक / स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण तथा कावड़ यात्रा में भीड़-भाड़ एवं अवरूद्ध मार्गों के कारण परीक्षार्थियों के आवागमन में होने वाली असुविधा के दृष्टिगत छात्रहित में
दिनांक 16 जुलाई, 2025 को द्वितीय पाली (2.00 से 5.00 बजे) से 23 जुलाई, 2025 के मध्य आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के उपरान्त स्थगित किया जाता है। उपरोक्त दिवसों/पाली के स्थगित विषयों की परीक्षाओं का संशोधित / परिवर्तन परीक्षा कार्यक्रम अलग से प्रेषित किया जायेगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए उपरोक्त परीक्षाओं से आच्छादित छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |